enewsmp.com
Home देश-दुनिया डोकलाम विवाद:- भारत के आगे झुका चीन, सेनाएं पीछे हटाने को तैयार

डोकलाम विवाद:- भारत के आगे झुका चीन, सेनाएं पीछे हटाने को तैयार

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले चीन ने डोकलाम को लेकर बड़ा कदम उठाया है। चीन और भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं पीछे हटाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच पिछले काफी समय से इस मामले पर बातचीत चल रही थी।

इस मामले पर भारत लगातार कहता आ रहा था कि इस समस्या का समाधान केवल संवाद के माध्यम से ही हो सकता है। अंत में भारत की बड़ी जीत हुई है और अब सेना पीछे लेने को दोनों देश तैयार हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछले कुछ हफ्तों से भारत और चीन डोकलाम मामले में कूटनीतिक बातचीत करते आ रहे हैं। इस बातचीत के दौरान भारत अपनी बात और विचार रखने में सफल हुआ है। इस आधार पर डोकलाम में आमने-सामने खड़ी दोनों देशों की सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति बनी है |

Share:

Leave a Comment