enewsmp.com
Home देश-दुनिया जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के 45 वें मुख्य न्यायाधीश, आज लेंगे शपथ

जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे देश के 45 वें मुख्य न्यायाधीश, आज लेंगे शपथ

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा आज देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे।राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में सोमवार सुबह आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद न्यायमूर्ति मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। उनका कार्यकाल तीन अक्टूबर 2018 को समाप्त होगा।

वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। हालांकि शनिवार और रविवार को उच्चतम न्यायालय की छुट्टी रहने के कारण अदालत कक्ष में उनका शुक्रवार को ही अंतिम दिन रहा।
न्यायमूर्ति मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बनने वाले ओडिशा की तीसरे न्यायाधीश होंगे। उनसे पहले ओडिशा से ताल्लुक रखने वाले न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा और न्यायमूर्ति जीबी पटनायक भी इस पद को सुशोभित कर चुके हैं। न्यायमूर्ति मिश्रा याकूब मेमन पर दिए गए फैसले के कारण काफी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने रात भर सुनवाई करते हुए याकूब की फांसी पर रोक लगाने संबंधी याचिका निरस्त कर दी थी।

Share:

Leave a Comment