श्रीनगर(ईन्यूज़ एमपी)- दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पुलिस इमारत पर आज हुए आतंकवादी हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान समेत कुल 4 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।