दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- 200 रुपए के नोट को लेकर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अब मीडिया में खबरें आ रही है कि रिजर्व बैंक शुक्रवार को इसे जारी कर देगी। खबरों के अनुसार रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है साथ ही इसकी पहली तस्वीर भी जारी की है। जानकारी के अनुसार यह नोट ऑरेंज शेड में होगा जिस पर गवर्नर उर्जीत पटेल के हस्ताक्षर होंगे। पीछे की तरफ सांची स्तूप की छवि नजर आएगी। नोट का मुख्य रंग हल्का पीला होगा जिसमें और भी चीजें नजर आएंगी।