enewsmp.com
Home देश-दुनिया एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए हैं मोदी : लालू

एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए हैं मोदी : लालू

नई दिल्ली : राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधना जारी रखा है। अपनी रैलियों में पीएम मोदी को निशाना बनाने वाले लालू ने रविवार को ट्वीट किया कि पीएम मोदी बिहार के लिए मुख्यमंत्री पद का एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए हैं क्योंकि बिहार में तो कोई काबिल चेहरा इनके पास नहीं है।


पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित न करने पर यह कटाक्ष किया है।

गौरतलब है कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से काफी पहले ही अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नीतीश कुमार को घोषित कर दिया है और वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को उसका मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने की चुनौती देता रहता है।

पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए हुए हैं। वह 28 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे और इसके बाद बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वह प्रचार करेंगे।

लालू पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते। लालू को जब भी मौका मिलता है वह मोदी पर तीखा हमला करने से नहीं चूकते।

Share:

Leave a Comment