पटना(ईन्यूज़ एमपी)- उत्तर बिहार की बाढ़ ने पिछले नौ वर्षो की बर्बादी और मौत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने अबतक 350 लोगों के मरने की जानकारी दी है। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में बाढ़ से 152 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.50 करोड़ लोग इससे प्रभावित हैं। उधर उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। राज्य में बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं।बिहार में अधिकतर नदियों का जलस्तर अब ढलान की ओर है, लेकिन जलभराव वाले इलाकों में आमलोगों की जिंदगी को पटरी पर लाना सरकार के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है। उधर बूढ़ी गंडक में पानी के भारी दबाव से रविवार रात मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के रोहुआ माई स्थान के पास और भटौलिया में पुलिया ध्वस्त हो गई। इससे शहर पर बाढ़ का खतरा है और आवागमन भी बाधित है। शहरी क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया है।