(ई न्यूज़ एमपी)29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के उदयपुर में के दौरे पर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान केंद्रित परियोजनाएं शुरू कराने के लिए यह उनका पहला दौरा होगा। वे यहां करीब 28 हजार करोड़ की सडक व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। सरकार जोर-शोर से तैयारी कर रही है। उनकी सभा में डे़ढ़ से दो लाख लोगों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूरी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने दौरे शुरू कर दिए हैं और उदयपुर संभाग व पूरे राज्य के हर बूथ से लोगों और कार्यकर्ताओं को लाने की तैयारी की जा रही है। वैसे तो प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। उनका पहला दौरा फरवरी 2015 में हुआ था, जब वे श्रीगंगानगर के सूरतग़़ढ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड की राष्ट्रीय स्तर की योजना की शुरआत के लिए आए थे। वे यहां किशनग़़ढ-उदयपुर-अहमदाबाद सिक्स लेन परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जो राजस्थान एवं गुजरात को स़़डक मार्ग से जोड़ेगा। करीब साढे पांच सौ किलोमीटर लंबी यह परियोजना लंबे समय से अटकी थी। इसके अलावा उदयपुर से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर की रिंग रोड परियोजना के 97.75 किमी के दूसरे चरण का शिलान्यास, कोटा के हैंगिंग ब्रिज का लोकार्पण और अन्य कई परियोजनाओं की शुरआत करेंगे।