दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-उप्र में मुजफ्फरनगर के समीप खतौली में उत्कल एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में भारी चूक व लापरवाही सामने आई है। इसका खुलासा शनिवार को घटना के तुरंत बाद ही होने लगा था, लेकिन रविवार को मीडिया में आई दो रेलकर्मियों की फोन पर बातचीत के ऑडियो क्लिप हैरान करने वाली है। इसमें एक रेलकर्मी कह रहा है-पटरी के मरम्मत स्थल पर गश्त नहीं थी, वहां न लाल झंडी लगाई गई, न ही पटरी के एक हिस्से का वेल्डिंग किया गया। मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। जूनियर इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर डिवीजन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।वहीं उत्तर रेलवे के चीफ ट्रक इंजीनियर का तबादला किया गया है। जबकि डीआरएम दिल्ली, GM उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड के मेंबर इंजीनियरिंग को छुट्टी पर भेज दिया गया है।