दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वे ठहरने के लिए फाइव स्टार होटल का चुनाव ना करें और साथ ही मंत्रिगण सरकारी वाहनों का निजी तौर पर इस्तेमाल से बचें।
कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी मंत्रियों के फाइव स्टार होटल में ठहरने से नाराज नजर आए। खबरों के अनुसार पीएम मोदी ने साफ कहा कि कोई भी मंत्री अपनी ड्यूटी के दौरान फाइव स्टार होटल में ठहरने की जिद नहीं करेगा, ब्लकि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के अनुरूप ही चलना होगा।
पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को बताया कि वे मंत्रियों के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से वाहन के इस्तेमाल को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री और उनके परिवार का कोई भी सदस्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से वाहनों का इस्तेमाल नहीं करेगा, अगर ऐसा आगे हुआ तो वो इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।