मुजफ्फरनगर(ईन्यूज़ एमपी)- पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन आज मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी| इस हाट्रेन के करीब दर्जन भर डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए| इस हादसे में मरने वालों की संख्या 20 हो गई है तथा 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं| पटरी से उतरने के बाद रेल के कई कोच एक दूसरे में घुस गए|कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए|पटरी से उतरे डिब्बों में यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए डिब्बा काटने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है| गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीमों को भी रेस्क्यू के लिए भेजा गया है| घटना के बाद मेरठ, अंबाला, सहारनपुर ट्रैक को बंद कर दिया गया है| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना दुःखद| रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है| रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट किया और बोले, मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं|वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत साइट पर पहुंचने और त्वरित बचाव और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं| मेडिकल वैन को साइट पर पहुंचाया गया है| त्वरित राहत और बचाव कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं|