जयपुर(ईन्यूज़ एमपी)- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस ने एसडीएम की सूचना पर सात लोगों को खुले में शौच करने पर गिरफ्तार कर लिया। जहाजपुर तहसील के एसडीएम करतार सिंह गांवों का भृमण कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कई लोग खुले में शौच करते हुए नजर आए, जिसके बाद यह कार्यवाही हुयी। इस कार्यवाही में पुलिस ने सात लोगों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 10-10 हजार के जमानती मुचलके और 15 दिन में शौचालय बनवाने के आदेश पर रिहा कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ लोगों के घरों के बिजली के कनेक्शन कटवाए गए हैं।