enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात में स्वाइन-फ्लू हुआ घातक, अब तक 208 लोगों की मौत

गुजरात में स्वाइन-फ्लू हुआ घातक, अब तक 208 लोगों की मौत

अहमदाबाद(ईन्यूज़ एमपी)- जानलेवा एच-1 एन-1 वायरस स्वाइन फ्लू का कहर गुजरात में लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दस दिनों में इस बीमारी से प्रतिदिन औसतन 14 लोगों की मौत हो रही है। गुजरात में जनवरी से अभी तक इस बीमारी से 208 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात सरकार राज्य में फैल रहे स्वाइन फ्लू को लेकर हरकत में आयी है। अस्पताल व मेडिकल स्टोर को पर्याप्‍त टेमी फ्लू की दवा उपलब्ध कराई गई है। अहमदाबाद में एक ही दिन में स्वाइन फ्लू से 13 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक स्वाइन फ्लू ने 1754 लोगों को अपनी चपेट में लिया है, जिसमें से 640 लोगों का उपचार किया जा चुका है, जबकि 913 लोग अलग-अलग शहरों के अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में उपचार करा रहे हैं।
अहमदाबाद में 55, वडोदरा में 32, सूरत में 9, राजकोट 44, गांधीनगर में 9, पंचमहाल में 5 नए मामले दर्ज हुए हैं। अहमदाबाद और सौराष्ट्र, राजकोट में इस बीमारी से सबसे अधिक 122 लोगों की मौत हुई हैं।

Share:

Leave a Comment