enewsmp.com
Home देश-दुनिया बिहार में भीषण बाढ़, राहत कार्य के लिए सेना मौके पर

बिहार में भीषण बाढ़, राहत कार्य के लिए सेना मौके पर

पटना(ईन्यूज़ एमपी)- नेपाल में हो रही लगातार बारिश के चलते बिहार में बाढ़ के हालात है। राज्य के लाखों लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं और ऐसे में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के साथ सेना को भी लगाया गया है। खबरों के अनुसार सीमांचल, कोसी और उत्तर बिहार के जिलों में स्थिति भयावह हो गई है। जोगबनी, कटिहार और किशनगंज में कई रेलवे स्टेशन और ट्रैक डूब गए हैं।

बिहार और नेपाल में हो रही भारी बारिश से बिहार की छोटी-बड़ी नदियां उफना रही हैं और कई तटबंध टूट गए हैं। उधर उत्तर प्रदेश में नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं। रविवार को श्रावस्ती में तीन और बाराबंकी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।

Share:

Leave a Comment