मंडी(ईन्यूज़ एमपी)- हिमाचल के मंडी जिले के की ग्राम पंचायत उरला के कोटरोपी में पहाड़ी दरकने से भीषण हादसा हुआ है। पूरी पहाड़ी धसने से पूरा कोटरूपी कस्बा और दो बसें मलबे की चपेट में आ गई है,कई बाहनो के दबे होने की आशंका है। हादसे में फिलहाल 7 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि कई लोग दबे हैं। कोर्टरूपी में दो बसें रात को रुकी थीं। जैसे ही पहाड़ी धसी तो दोनों बसें भूस्खलन की चपेट में आ गईं।