गोरखपुर(ईन्यूज़ एमपी)- बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन न होने की वजह से 30 बच्चों समेत 63 की मौत पर सरकार एक्शन में दिख रही है।योगी सरकार ने अस्पताल के चीफ को सस्पेंड कर दिया है। वहीं राजनीतिक नेताओं के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रीय पटेल स्वास्थ्य सचीव के साथ गोरखपुर पहुंच चुकी हैं। मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीँ PMO इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है, साथ ही राज्य और केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपंर्क में है।