गाजियाबाद(ईन्यूज़ एमपी)- बिहार के बक्सर के कलेक्टर मुकेश पांडे ने आत्महत्या कर ली। उनका शव गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला। घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर दुख जताते हुए कहा है कि वो एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
पुलिस ने उनका शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मुकेश पांडे गुरुवार से ही लापता थे और उनके ससुर ने थाने में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
उनके शव के पास से मिले सुसाइड नोट में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। इसमें लिखा है कि पत्नी और माता-पिता के झगड़े से परेशान हूं। इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं।मुकेश 4 अगस्त को ही कलेक्टर बने थे। वह 2012 बैच के आईएएस अधिकारी थे।