enewsmp.com
Home देश-दुनिया यमन मे ईद की नमाज के वक्त ब्लास्ट।

यमन मे ईद की नमाज के वक्त ब्लास्ट।

सना।. यमन की राजधानी सना में एक शिया मस्जिद में हुए दो सुसाइड ब्लास्ट में 29 लोगों की मौत हो गई। जहां धमाका हुआ है, वह इलाका विद्रोहियों के कब्जे में आता है। इन धमाकों में 30 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह बकरीद की नमाज के वक्त यह अटैक हुआ।

लोगों ने क्या बताया?
धमाके के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस एकेडमी के पास बलीली मस्जिद में ईद अल-अधा (बकरीद) की नमाज के दौरान दो संदिग्ध हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सना में पिछले तीन महीने में मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया यह छठा हमला है।

Share:

Leave a Comment