enewsmp.com
Home देश-दुनिया बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का कोलकाता में निधन

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का कोलकाता में निधन

कोलकाता : बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का 75 साल की उम्र में रविवार को कोलकाता में निधन हो गया। डालमिया कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डालमिया आईसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डालमिया कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती थे।


इस अनुभवी क्रिकेट प्रशासक के निधन की पुष्टि करते हुए अस्पताल के सूत्रों ने बताया, आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने बताया, आज शाम छह बजे उनकी हालत बिगड़ गई और इसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे वह उबर नहीं पाए। डालमिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीसीसीआई के रोजमर्रा के संचालन में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले पा रहे थे।

डालमिया ने 10 साल के अंतराल के बाद इस साल मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई की कमान संभाली थी जब उन्हें चुनाव में वाकओवर मिल गया था। लेकिन इसके बाद से वह बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तबीयत और बिगड़ गई।

सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला सोमवार को यहां पहुंचेंगे।

भारतीय क्रिकेट को पेशेवर बनाने का श्रेय डालमिया को जाता है। 1990 के दशक में डालमिया ने वैश्विक मंच पर भारतीय क्रिकेट को उसका स्थान दिलाया और बीसीसीआई को रसूखदार बनाया। डालमिया का जन्म 30 मई 1940 को हुआ था।

बीसीसीआई ने डालमिया के निधन पर शोक जताया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डालमिया के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।

Share:

Leave a Comment