enewsmp.com
Home देश-दुनिया बीजेपी और जीतनराम मांझी के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति

बीजेपी और जीतनराम मांझी के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति

नई दिल्‍ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान सोमवार दोपहर बाद हो सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। बीजेपी ने मांझी को मना लिया है और उनकी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को 20 सीटें मिलने की उम्‍मीद हैं। वहीं, हम के एक नेता ने दावा किया कि भाजपा उन्हें करीब 20 सीटें देने के लिए तैयार हो गई है। बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे पर फंसी पेंच को सुलझाने के लिए एक नया फॉर्मूला निकाला गया है। इसके तहत मांझी के पांच उम्‍मीदवार बीजेपी के चुनाव चिन्‍ह पर लड़ सकते हैं।


उधर, अमित शाह और मांझी के बीच आज मुलाकात होगी और इसके बाद सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। मांझी ने आज दिल्‍ली में अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले, मांझी ने आज कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और सभी मसलों को सुलझा लिया गया है। मांझी ने यह भी कहा कि अब कोई दिक्‍कत नहीं है, सब बात बनी हुई है और आज सीटों को ऐलान हो सकता है।

वहीं, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बिहार बीजेपी के नेता भी शामिल होंगे। इस बैठक में बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम को भी आज अंतिम रूप दिया जा सकता है।

इससे पहले, बीजेपी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एक पार्टी नेता ने कहा कि सब कुछ ठीक है और सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री और बिहार के भाजपा चुनाव प्रभारी अनंत कुमार और पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव की बिहार निवास पर मांझी के साथ हुई बैठक में सीट बंटवारे पर समझौता हो गया। देर रात तक बातचीत के बाद मांझी की पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि बैठक में हुई बातचीत के आधार पर उनकी पार्टी करीब 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं पांच अन्य उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर किस्मत आजमाएंगे। इससे पहले रविवार को मांझी और उनके सहयोगियों ने दिन में कुमार, यादव और केंद्रीय मंत्री धमेर्ंद्र प्रधान के साथ बैठकें कीं। लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान के रूप में भाजपा के पास एक मजबूत दलित नेता हैं, लेकिन वह महादलित वोटों के लिए मांझी को भी साथ में रखना चाहती है।

बताया जाता है कि मांझी भाजपा की ओर से 13 से 15 सीटों की पेशकश किये जाने से खुश नहीं थे और लोजपा के समान ही सीटें चाहते थे जिसे 40 सीटें दिये जाने की संभावना है। चल रही बातचीत से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भाजपा राज्य की 243 में से करीब 160 सीटों पर किस्मत आजमाना चाहती है और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के लिए 25 सीटें देने को तैयार है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सीट-बंटवारे की बातचीत पर नजर रखने के लिए अपनी मैसूर यात्रा रद्द कर दी। मांझी ने रविवार को ल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर दो बार मुलाकात की थी।

Share:

Leave a Comment