नई दिल्ली. बिहार चुनाव के लिए तारीखों के एलान से ठीक पहले केंद्र ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार ने आम लोगों के लिए गोल्ड बॉन्ड स्कीम भी लॉन्च किया है। चार महीने में दूसरी बार बढ़ा डीए बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में महंगाई भत्ता (डीए) 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी करने का फैसला किया गया। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। यह इजाफा 1 जुलाई से लागू होगा। इससे पहले अप्रैल में केंद्र ने 6 फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। नया इजाफा छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किया गया है। सरकार ने इसे सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी पहले ही दे दी थी। गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को मंजूरी सरकार ने लोगों द्वारा सोना खरीद कम करने और घरों में पड़े हजारों टन सोने को इकोनॉमिक सिस्टम में लाने के मकसद से दो अहम योजनाएं गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। गोल्ड बॉन्ड स्कीम >आरबीआई सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड्स उतारेगा। >इसमें लोग सोने की जगह गोल्ड बॉन्ड्स खरीद सकेंगे। >इस पर ब्याज सरकार तय करेगी और इसका मैच्युरिटी पीरियड पांच से सात साल तक होगी। >गोल्ड बॉन्ड दो ग्राम, पांच ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम के होंगे। >इसे रजिस्टर्ड बैंकों, डाकघरों और गैर बैंकिंग कंपनियों के जरिए बेचा जाएगा। >एक व्यक्ति एक साल में अधिकतम 500 ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकेगा। गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम >गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत लोग सोना जमा करके ब्याज कमा सकते हैं। >सोने को बैंक या एजेंट के पास जमा कराया जा सकेगा। >यह तीन टाइम पीरियड शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग के लिए जमा कराया जा सकेगा। >शॉर्ट और मीडियम टाइम पीरियड में सोना वापस लेने का ऑप्शन भी होगा।