enewsmp.com
Home देश-दुनिया आधार कार्ड है तो बिना किसी दस्तावेज के ही आपको सिम कार्ड मिल सकता है

आधार कार्ड है तो बिना किसी दस्तावेज के ही आपको सिम कार्ड मिल सकता है

भोपाल. मोबाइल फोन का सिम कार्ड लेने के लिए दूरसंचार विभाग एक नई व्यवस्था देने जा रहा है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो बिना किसी दस्तावेज के ही आपको सिम कार्ड मिल सकता है। इसके लिए रिटेलर्स के पास मौजूद बायोमैट्रिक डिवाइस में थंब इंप्रेशन देना होगा। आधार की वेबसाइट से लिंक सॉफ्टवेयर आपका डेमोक्रेटिक डाटा (नाम, पता, फोटो, जेंडर और उम्र) सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सबमिट कर देगा।
दूरसंचार विभाग ने आधार बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी फॉर एक्टिवेशन मोबाइल कनेक्शन पर काम शुरू किया है। इसमें होने वाली परेशानियों को जानने के लिए पांच प्रदेशों की टेलीकॉम एन्फोर्समेंट रिसोर्समेंट एंड मॉनिटरिंग सेल (टर्म) को काम सौंपा गया था। इसके तहत करीब दो महीने पहले भोपाल, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली और बेंगलूरु की टर्म सेल ने आधार कार्ड के जरिए सिमकार्ड का रजिस्ट्रेशन किया। टेलीकॉम कंपनियों की मदद से बनाए गए सॉफ्टवेयर चुनिंदा रिटेलर्स को मुहैया करवाए गए। पांचों शहरों में एक-एक हजार लोगों से केवल आधार कार्ड नंबर पूछे गए।
इसके बाद बायोमेट्रिक डिवाइस पर थंब इंप्रेशन लेने के बाद ही उन्हें नया सिमकार्ड दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान गृह मंत्रालय के निर्देश पर इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम ने यह जाना कि जरूरत पड़ने पर इस तरीके से सिम कार्ड खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस कैसे हासिल कर सकती है। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी। अगले एक-दो महीने में भोपाल समेत देश के कुछ चुनिंदा शहरों में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इसे शुरू किए जाने की संभावना है।
खुद हाजिर हुए बिना नहीं मिलेगा सिमकार्ड
नई व्यवस्था के तहत उस व्यक्ति को रिटेलर्स के पास जाना होगा, जिसके नाम पर सिम कार्ड लेना है। थंब इंप्रेशन के बगैर उसके नाम से सिम कार्ड मिलना मुमकिन नहीं होगा।
आधार नहीं तो पुरानी प्रक्रिया से मिलेगा सिम कार्ड
दूरसंचार विभाग ने आधार कार्ड से सिम कार्ड लेने को जरूरी नहीं किया है। जिस व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बना है, उसे पुरानी प्रक्रिया से ही सिम कार्ड दिया जा सकता है। हालांकि मप्र टर्म सेल के अफसरों का दावा है कि नई व्यवस्था को दूरसंचार विभाग ने ज्यादा भरोसेमंद माना है।

Share:

Leave a Comment