नई दिल्ली: केंद्र सरकार आज केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 6% महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर सकती है। महंगाई भत्ते में इजाफे के साथ ही केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता बेसिक का 118% हो जाएगा। हालांकि, मजदूर संघठनों ने पीएम मोदी से अपील की है कि महंगाई को देखते हुए कम से कम 7% डीए में इजाफा किया जाए। बढोतरी से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 55 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। गौरतलब है कि कर्मचारियों को 1 जुलाई 2015 से बकाया महंगाई भत्ता पर सरकार के आदेश का इंतजार है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि वर्ष में दो बार यानि 1 जनवरी तथा 1 जुलाई से करती है। सरकार ने आखिरी बढोतरी 1 जनवरी से की गई थी जिसकी घोषणा अप्रैल में हुई थी। उस समय महंगाई भत्ता 107% से बढाकर 113% किया गया था। अब 1 जुलाई से महंगाई भत्ता में बढोत्तरी देय है, जो 6% लगभग तय है।