भागलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के भागलपुर में चुनावी सभा की। भाजपा की परिवर्तन रैली में भाषण देते हुए उन्होंने पैकेज को लेकर शुरू हुई राजनीति को और हवा दी। साथ ही, नीतीश की स्वाभिमान रैली को 'तिलांजलि सभा' कह दिया। जवाब में जेडी(यू) ने पीएम की सभा को भाजपा की श्रद्धांजलि सभा कह कर निशाना साधा। तिलांजलि सभा बनाम श्रद्धांजलि सभा मोदी ने स्पीच शुरू करते ही जेडीयू और आरजेडी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ''दो दिन पहले पटना के गांधी मैदान में एक 'तिलांजलि सभा' हुई। इस रैली में उनके चेलों ने जेपी, लोहिया जैसे नेताओं के आदर्शों की तिलांजलि दे दी।'' पीएम का इशारा जेडीयू-आरजेडी की स्वाभिमान रैली की ओर था। बता दें कि स्वाभिमान रैली में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद के अलावा कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी भी पहुंची थीं। सभा खत्म होते ही जेडी(यू) प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रद्धांजलि सभा कर गए हैं। अब उन्हें बिहार में भाजपा को श्रद्धांजलि देने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा - मोदी सीएम को निजी खुन्नस के चलते पराजित करना चाहते हैं। देश के किसी पीएम ने किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा नहीं किया। बीजेपी की भागलपुर की सभा 'श्रद्धांजलि सभा' थी। यहां वे अब नहीं जीतेंगे। उधर, नीतीश ने भी मोदी पर निशाना साधा। नीतीश ने कहा, - मोदीजी को बिहार की याद भी आती है। इस पर कम से कम उन्होंने कुछ बोला। जो बोला उसमें तथ्य तो कुछ था नहीं, पर सुनाई पड़ा -मैं मैं और केवल मैं।