नई दिल्ली. सरकार ने रसोई गैस के नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए कंज्यूमर्स को नई सुविधा दी है। अब घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। एक सितंबर से यह व्यवस्था देश के कई शहरों में शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू होने के बाद सिर्फ 48 घंटे में नया कनेक्शन कंज्यूमर के पास पहुंच जाएगा। इसकी जानकारी पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने दी है। शुरू किया नया पोर्टल नए कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सरकार ने नया पोर्टल भी बनाया है। इसका नाम 'सहज' रखा गया है। इसे MyLPG.in से लिंक किया जाएगा। जिस पर जाकर कंज्यूमर अपना कनेक्शन बुक कर सकेंगे। इसकी पेमेंट भी ऑनलाइन की जा सकेगी। 4 दिन में होगी डिलिवरी नए कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग के बाद भी लोगों को एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। आपका बुकिंग कनेक्शन रेगुलेटर, सिलेंडर और गैस पाइप के साथ अगले 4 दिन में आपके घर पहुंच जाएगा। पेट्रोलियम मंत्री के मुताबिक, इसके लिए सबसे नजदीक के एलपीजी एजेंसी वितरक से नए कनेक्शन की डिलिवरी की जाएगी।