enewsmp.com
Home देश-दुनिया 1 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, समर्थकों संग पहुंचा थाने

1 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, समर्थकों संग पहुंचा थाने

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से सटे ओडिशा के मलकानगिरी में सोमवार को एक इनामी नक्सली ने 120 समर्थकों के साथ सरेंडर किया। नक्सली अपने समर्थकों के साथ बस और ट्रकों में लदकर मलकानगिरी एसपी ऑफिस पहुंचा।
मलकानगिरी एसपी मित्रभानु महापात्रा ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली का नाम मेसा है। वह नक्सलियों की पोड़िया एरिया कमिटी का मेंबर था। सुकमा-मलकानगिरी सीमा पर होने वाली ज्यादातर वारदात में शामिल रहा है। उस पर उड़ीसा सरकार ने एक लाख का इनाम रखा था। एसपी के मुताबिक, उसके साथ आए 120 गांववालों ने पुलिस के सामने वचन लिया है कि वे माओवादियों की किसी भी तरह से मदद नहीं करेंगे। ये गांववाले नक्सलियों को दैनिक इस्तेमाल की चीजें मुहैया कराते थे। साथ ही पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देने के अलावा छिपने और भागने में भी मदद किया करते थे।

Share:

Leave a Comment