दिल्ली : दिल्ली में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से अधिक विद्युत उत्पादन के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम के बस अड्डों की छतों पर सौर पैनल लगाने की योजना बनायी है। सरकार के मुताबिक, भविष्य में सौर उर्जा ही बिजली की बढ़ रही मांग को पूरा करने का एक मात्र विकल्प है क्योंकि पारंपरिक उर्जा की लागत प्रति वर्ष काफी बढ़ती जा रही है। बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, हम लोग शहर के बस अड्डे की छतों पर सौर पैनल लगाने की योजना बना रहे है ताकि अधिक विद्युत का उत्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार परियोजना पर विचारविमर्श कर रही है और अंतिम निर्णय जल्द ही ले लिया जाएगा। जैन ने कहा, बस अड्डों की छतों पर सौर पैनल लगाने से सरकार को बिजली उत्पादन में मदद मिलेगी। साथ ही हम सौर उर्जा से बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर भी हो जाएंगे। मंत्री के मुताबिक, सरकार ऐसे शेड को बनाने पर विचार कर रही हो जिसकी छत पर सौर पैनल लगाए जा सकें। उन्होंने कहा, हम लोगों को नयी तकनीक के बारे में सोचना होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार ने अगले पांच वर्ष में 1,000 मेगावॉट सौर उर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। जैन ने कहा कि सौर उर्जा की दर भी पारंपरिक उर्जा के समान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वषरें में सौर उर्जा और सस्ती होगी।