enewsmp.com
Home देश-दुनिया महागठबंधन स्वाभिमान रैली में लालू, नीतीश, सोनिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

महागठबंधन स्वाभिमान रैली में लालू, नीतीश, सोनिया ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पटना: बिहार में जेडीयू, आरजेडी, सपा और कांग्रेस के महागठबंधन की स्वाभिमान रैली हुई। रविवार को रैली में कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के साथ नजर आईं। रैली में स्पीच शुरू करते ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने पीएम और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,''जब दो पिछड़ा जाति का बेटा एक हो गया तो बीजेपी परेशान हो गई है। क्यों नहीं सरकार जाति जनगणना की रिपोर्ट सामने लाती है। दो पिछड़ा का बेटा जब एक हो गए तो जंगल राज कहते हैं। मोदी को बताने आए हैं यह जंगल राज पार्ट टू नहीं बल्कि मंगल राज पार्ट टू है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। आज मन की बात में पीएम ने हार मान ली। जमीन बिल पर सरकार झुक गई है। आज खुशी का दिन है।'' मोदी के डीएनए वाले बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,'' मेरा डीएनए वही है, जो बिहार की माटी का है। मेरा DNA काम करने वाला, जुबान चलाने वाला नहीं।''
नीतीश ने डीएनए पर दिया मोदी को जवाब
आरजेडी नेता ने सुशील मोदी को बताया लड़कियों का दलाल
इससे पहले, रैली को संबोधित करते हुए RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील मोदी लड़कियों के दलाल हैं। उन्होंने हरियाणा के एक नेता के भाषण का हवाला देते हुए कहा, ''विधानसभा चुनाव के दौरान वहां के नेता ने कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बन जाती है तो हरियाणा के लड़कों को कुंवारा नहीं रहना होगा। बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी से उनकी दोस्ती है। बिहार से लड़कियां मंगाकर वहां सबकी शादी करा दी जाएगी।''

Share:

Leave a Comment