enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बड़ी खबर: विंध्य की जमीन 3.5 तीव्रता से हिली, लोगों में दहशत,ऊर्जाधानी में धरती का तांडव

बड़ी खबर: विंध्य की जमीन 3.5 तीव्रता से हिली, लोगों में दहशत,ऊर्जाधानी में धरती का तांडव

विंध्य (ईन्यूज एमपी): विंध्य रीज़न के सिंगरौली में गुरुवार दोपहर 3:07 बजे अचानक धरती थरथरा उठी, जब रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का झटका हल्का जरूर था, लेकिन जमीन के हिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। घरों में मौजूद लोग तुरंत बाहर की ओर भागे।

डेढ़ महीने में दूसरा झटका!
चौंकाने वाली बात यह है कि डेढ़ महीने में यह दूसरा भूकंप है जिसने सिंगरौली की धरती को हिला दिया। हालांकि, गनीमत रही कि इस बार भी किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

कहां था भूकंप का केंद्र?
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। हल्की तीव्रता होने के कारण बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन लगातार आ रहे झटकों ने लोगों को डरा दिया है।

क्या है वैज्ञानिकों की राय?
भू-वैज्ञानिकों का मानना है कि बार-बार आ रहे हल्के झटके किसी बड़े भूकंप की चेतावनी भी हो सकते हैं। विशेषज्ञों ने भूकंप सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है।

सिंगरौली में लगातार दूसरी बार भूकंप का झटका आना किसी बड़ी भूगर्भीय हलचल का संकेत है या महज एक संयोग? यह सवाल अब लोगों के मन में गूंज रहा है।

Share:

Leave a Comment