विंध्य (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सतना जिले में रात से ही आसमान में बादल छाए रहे, शहर में गरज-चमक के साथ बिजली कड़कती रही, जबकि मौहट क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। रात्रि में मैहर में भी मौसम ने करवट ली और तेज गरज-चमक के साथ ओलों की बरसात शुरू हो गई। लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। अमरपाटन में भी बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे चारों ओर घना अंधेरा छा गया। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सीधी जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी तेज गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।