enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश मऊगंज हिंसा: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल देर रात पहुंचे घटनास्थल, परिजनों से मिले – बोले, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा!

मऊगंज हिंसा: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल देर रात पहुंचे घटनास्थल, परिजनों से मिले – बोले, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा!

मऊगंज (ईन्यूज़ एमपी): मऊगंज जिले के गडरा गांव में हिंसा के बाद हड़कंप, एक युवक की बेरहमी से हत्या और पुलिस पर हुए हमले के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला देर रात भोपाल से चलकर रीवा पहुंचे इसके बाद वह रीवा से निकलकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और कहा, "आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।"

परिजनों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग, उपमुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
गडरा गांव में भड़की हिंसा के बाद परिजनों ने जल्द न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आरोपियों की तलाश कर रहा है। संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

ASI को मिला शहीद का दर्जा, परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी:
इस हिंसा में एएसआई रामचरण गौतम की भी मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एएसआई गौतम को शहीद का दर्जा देने और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक आरोपियों को पकड़ पाता है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना दिया है।

Share:

Leave a Comment