अनूपपुर(ईन्यूज एमपी): होली के दिन खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब पान मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। घटना अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6, बंजारा होटल के पास 14 मार्च की शाम करीब 5 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पान की दुकान में पान न मिलने पर कुछ युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए विक्की केवट पर राफ्टर से जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल विक्की को शहडोल से जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद दो पुलिसकर्मियों के सामने ही मारपीट हुई, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। इस लापरवाही को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बंजारा चौक पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर अडिशनल एसपी इसरार मंसूरी ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया और दो दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त किया। मुख्य आरोपी बुढ़हानपुर गांव के बताए जा रहे हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।