रीवा (ईन्यूज एमपी): मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों के तहत लोकायुक्त कार्यालय रीवा ने एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त पुलिस ने आज 11 मार्च 2025 को गढ़ बाजार स्थित एक ऑनलाइन दुकान से पटवारी को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खुझ पोस्ट कटरा थाना व तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज निवासी श्री राम निवास तिवारी (48 वर्ष) ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घूमा स्थित पैतृक भूमि आराजी क्रमांक 13 की इत्तलाबी दर्ज करने और स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए पटवारी श्री कमलेश सिंह पटेल (पटवारी हल्का घूमा वृत्त सोहागी तहसील त्योंथर जिला रीवा) द्वारा 2000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की जांच के बाद इसे सही पाया गया, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप का आयोजन किया। निरीक्षक श्री एस. राम मरावी के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने गढ़ बाजार स्थित जयसवाल कंप्यूटर ऑनलाइन की दुकान पर छापा मारा और आरोपी पटवारी कमलेश सिंह पटेल को 2000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा द्वारा किया गया। ट्रैप दल में निरीक्षक एस. राम मरावी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। लोकायुक्त ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।