enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बड़ी खबर: विंध्य में टैक्स चोरी का महाघोटाला, रामा ग्रुप, रेलवे ठेकेदार और बड़े व्यापारियों पर इनकम टैक्स की रेड...

बड़ी खबर: विंध्य में टैक्स चोरी का महाघोटाला, रामा ग्रुप, रेलवे ठेकेदार और बड़े व्यापारियों पर इनकम टैक्स की रेड...

सतना (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक साथ ताबड़तोड़ छापों से हड़कंप मच गया है! आयकर विभाग ने विंध्य रीजन के सतना में बड़ी रेड को अंजाम दिया है जहां टिम्बर और लोहा कारोबारी रामा ग्रुप समेत कई बड़े व्यापारिक घरानों पर कार्रवाई की है। बिरला रोड स्थित फर्म और सेमरिया चौक स्थित उनके आवास पर अभी भी जांच जारी है। वहीं, जबलपुर, शहडोल,रायपुर और दिल्ली में भी इस कार्रवाई के तार जुड़े होने की खबर है।

छापे में खुलासे पर खुलासे!
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को भारी मात्रा में कैश, गोल्ड और करोड़ों के बेनामी सौदों के दस्तावेज मिले हैं। छापों के दौरान हुंडी और हवाला कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिससे बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

पूरे शहर में सनसनी, पुलिस तैनात!
एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी रेलवे के बड़े ठेकेदारों, हुंडी कारोबारियों, फ्लोर मिल मालिकों समेत कई व्यापारियों के ठिकानों की तलाशी में जुटे हैं। जय स्तंभ चौक स्थित एक कार्यालय का ताला तोड़ने के लिए आयकर टीम को मशक्कत करनी पड़ रही है, बाहर पुलिस का पहरा लगा हुआ है।

शादी का स्टिकर लगे वाहनों से पहुंची टीम, जांच जारी!
आयकर विभाग ने कार्रवाई को गोपनीय रखने के लिए चौंकाने वाला तरीका अपनाया—टीम शादी का स्टिकर लगे वाहनों से छापे के लिए पहुंची, जिससे किसी को शक न हो। इस हाई-प्रोफाइल रेड में मल्होत्रा बिल्डकॉन, हुंडी दलाल रामु अग्रवाल, संतोष गुप्ता और सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज व पान मसाला दुकान समेत कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

अब तक का सबसे बड़ा खुलासा?
आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई ने पूरे व्यापारिक जगत में हड़कंप मचा दिया है। क्या यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी टैक्स चोरी का मामला साबित होगा? क्या और नामचीन हस्तियां इस काले धंधे में फंसेंगी? ईन्यूज़ एमपी की टीम आपको इस सनसनीखेज मामले की हर अपडेट सबसे पहले देगी!

Share:

Leave a Comment