सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) सिंगरौली जिले के एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में निर्माणाधीन नाली की प्लेट निकालते समय बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूर दब गए हैं । घटना नवानगर थाने के महुआ मोड़ क्षेत्र की है मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर पांच जेसीबी लगाई गई हैं, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बतादें कि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय लोग मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और मजदूरों के परिजनों में चिंता का माहौल बना हुआ है। फिलहाल राहत दल तेजी से बचाव कार्य में जुटा हुआ है और मजदूरों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।