enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश प्रयागराज तीर्थ यात्रियों को परोसी जा रही दूषित सामाग्री , एसडीएम मनगमा की छापामार कार्यवाही...

प्रयागराज तीर्थ यात्रियों को परोसी जा रही दूषित सामाग्री , एसडीएम मनगमा की छापामार कार्यवाही...

रीवा ( ईन्यूज एमपी) प्रयागराज महाकुंभ में सम्मिलित हो रहे तीर्थ यात्रियों को रीवा जिले के मनगमा और चाकघाट हाइबे में संचालित रेस्टोरेंट होटल और ढाबों में यात्रा के दौरान दूषित खाद्य सामग्री परोसी जा रही है , रेस्टोरेंट/ढाबा संचालक /होटल द्वारा अधिक क़ीमत पर खाद्य सामग्री विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,नापतौल विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया है। टीम द्वारा मनगवा बाईपास स्थित ढावों की जाँच SDM मनगवा के निर्देशन में की गई कार्यवाही के दौरान वृंदावन ढावा में गोभी की पुरानी सब्ज़ी एवं ख़राब हुआ मावा जो फ्रीजर में रखा पाया को नष्ट कराया गया। संचालक के पास ढाबा चलाने का लाइसेंस भी नहीं पाया गया अत:उसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। नापतौल विभाग द्वारा दो घरेलू सिलेंडर ज़ब्त किए गए। टीम द्वारा UP बिहार ढाबा मनगवा की भी जाँच की गई जहाँ पर घरेलू सिलेंडर उपयोग करते पाए गए एवं बिना लाइसेंस की दवा का संचालन करना पाया । गुणवत्ता की जाँच हेतु पनीर के नमूने लिए गए एवं घरेलू सिलेंडर ज़ब्त किए गए। टीम द्वारा क़दमव वाटिका ढाबा , माँ अन्नपूर्णा ढाबा एवं रेस्टोरेंट मढ़िकला की भी जाँच की गई एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु पनीर नमकीन के नमूने जाँच हेतु लिए गए । ढाबों में अवमानक पनीर की सप्लाई के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर गढ़ स्थित सुजीत स्टेशनरी एवं श्रीराम किराना दुकान से पनीर के नमूने जाँच हेतु लिए गए । कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, साबिर अली, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से गौरी मिश्रा सम्मिलित रहे।

Share:

Leave a Comment