enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश औद्योगिक विकास को बढ़ावा: रीवा में 5 MVA क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र का डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने किया लोकार्पण..

औद्योगिक विकास को बढ़ावा: रीवा में 5 MVA क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र का डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने किया लोकार्पण..

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि औद्योगिक क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले। इसी दिशा में रीवा के उद्योग विहार, चोरहटा में 2 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित 5 MVA क्षमता के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सबस्टेशन के निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी सुविधा मिलेगी। पर्याप्त वोल्टेज और स्थिर विद्युत आपूर्ति मिलने से उद्योगों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और नए निवेशकों को भी आकर्षित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आरडीएसएस योजना के तहत फीडर सेपरेशन और नए सबस्टेशन निर्माण का कार्य तेजी से कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सके और शहरी व औद्योगिक इलाकों में उच्च वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जा सके।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। मजबूत बिजली आपूर्ति से उद्योगों को लाभ मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि प्रदेश के हर औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलें, जिससे व्यापार और निवेश का अनुकूल माहौल तैयार किया जा सके।

इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, एमपीआईडीसी के ईडी यूके तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment