enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य में खेल क्रांति! रीवा में 10.33 करोड़ की सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने केंद्र से मांगी मंजूरी

विंध्य में खेल क्रांति! रीवा में 10.33 करोड़ की सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने केंद्र से मांगी मंजूरी

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र को खेल जगत में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर रीवा में 10.33 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया।

उन्होंने बताया कि रीवा में निर्मित भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहले से ही दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में सहायक साबित हो रहा है। अब इस ट्रैक के निर्माण से क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

खेलो इंडिया अभियान को मिलेगी मजबूती
श्री शुक्ल ने कहा कि यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान को गति देने वाला है और युवाओं के समग्र विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया ने इस पहल को सकारात्मक रूप से लिया और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में रीवा के सांसद श्री जनार्दन मिश्र और सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्र भी उपस्थित रहे। यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह विंध्य क्षेत्र को खेल के क्षेत्र में एक नया केंद्र बना सकता है।

Share:

Leave a Comment