विंध्यरीजन (ईन्यूज़ एमपी): बीजेपी ने विंध्य क्षेत्र में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। अगले 72 घंटे में पर्यवेक्षक जिलेवार बीजेपी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान करेंगे। सूत्रों की मानें तो मैहर, मऊगंज और सीधी में वर्तमान जिलाध्यक्षों के रिपीट होने की प्रबल संभावना है। वहीं, पार्टी इस बार विंध्य की जातीय और सामाजिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए जिलाध्यक्षों का चयन करेगी। रीवा और अन्य जिलों में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की पसंद अहम भूमिका निभाएगी। इसके अलावा, विंध्य में इस बार महिला प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं सीधी की बात की जाये तो देव और धर्म की चर्चा जोरों पर है , विधायकों की अगर चली तो देव कुमार सिंह रिपीट हो सकते हैं , या फिर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की पसंद व सांसद डॉक्टर राजेश मिश्र के करीबी दूजा चेहरा जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार भी हो सकते हैं । वहीं बिप्र चेहरों में नामों की फौज है और सर्वाधिक चांस डॉक्टर देवेन्द्र त्रिपाठी , मनोज मिश्र , आशीष मिश्र , सुधीर शुक्ल , प्रमोद द्विवेदी जैसे कई अमुख चेहरों का एलान हो सकता है जबकि ओबीसी कोटे से पूनम सोनी , राजमणि शाहू व राम प्रसाद वैश्य जैसे चर्चित चेहरों के नाम की घोंषणा सीधी के भाजपा कार्यालय में 15 जनवरी को दोपहर तक चुनाव पर्यवेक्षक करेंगें ।