सिंगरौली (ईन्यूज़ एमपी): जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हिंडाल्को के 3 नंबर गेट के पास बड़ोखर ग्राम में स्थित एक मकान के सेफ्टी टैंक से 4 शव बरामद होने की सूचना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की प्रारंभिक जानकारी यह मकान हरि प्रसाद प्रजापति निवासी जयंत का बताया जा रहा है, जो एक साल पहले निर्मित किया गया था। घटना तब उजागर हुई जब सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने लगी। पड़ोसी और रिश्तेदार बिहारी प्रजापति ने इस भयावह घटना की जानकारी बरगवां पुलिस को दी। पार्टी के बाद मौत का रहस्य पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय सुरेश प्रजापति 1 जनवरी को कुछ लोगों के साथ पार्टी कर रहा था। इसके बाद से सुरेश और अन्य लोगों का कोई पता नहीं था। दुर्गंध की सूचना के बाद पुलिस ने मकान के सेफ्टी टैंक की जांच की, जहां से शव मिलने की पुष्टि हुई। प्रशासनिक अमला मौके पर घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री और एएसपी शिव कुमार बर्मा मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, मुख्यालय से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में मदद करेगी। हत्या या हादसा? फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सामूहिक हत्या का मामला है या कोई अन्य दुर्घटना। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। शवों को बाहर निकालने और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। इस भयावह घटना ने पूरे सिंगरौली जिले को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।