रीवा (ईन्यूज़ एमपी): मेडिकल कॉलेज रीवा और संजय गांधी हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कामरेड बद्री प्रसाद मिश्र ने आरोप लगाया है कि सामान्य मरीजों के लिए दवा और इलाज की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सीधी जिले के पड़खुरी 586 गांव के एक लकवा ग्रस्त मरीज को सीटी स्कैन के लिए रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल लाया गया। स्कैन के बाद डॉक्टर और नर्स मरीज के परिजनों से बोले, "मामला समझ में नहीं आ रहा, जबलपुर या बनारस ले जाइए।" पिछले 10 घंटे से मरीज को एक भी दवा नहीं दी गई, जिससे परिजन परेशान और निराश हो गए। कभी लकवा के मरीजों के लिए वरदान माना जाने वाला रीवा मेडिकल कॉलेज आज अपनी पहचान खोता नजर आ रहा है। कामरेड बद्री प्रसाद मिश्र ने कहा कि "रीवा को चिकित्सा हब बनाने वाले नेता अब बिल में घुस गए हैं।" उन्होंने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की उपस्थिति और प्रभाव पर भी सवाल उठाए। रीवा, जो कभी चिकित्सा सेवाओं के लिए पूरे विंध्य क्षेत्र का सहारा था, आज अपनी साख खो रहा है। स्थानीय लोग अब सवाल कर रहे हैं कि अगर यह स्थिति जारी रही, तो आने वाले समय में मरीजों का क्या होगा। यह घटना स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली और प्रशासन की उदासीनता को उजागर करती है। बेहतर इलाज की आस में आए मरीज और उनके परिजन खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।