अनूपपुर ( ईन्यूज एमपी) जिले में फिर दो हाथियों का समूह छत्तीसगढ़ राज्य के वन परिक्षेत्र मरवाही के शिवनी बीट अंतर्गत डडिया मालाडांड गांव/जंगल में विचरण करते हुये 24 दिसंबर की रात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत चोलना बीट एवं गांव में गूजरनाला को पार करते हुए प्रवेश कर गये है जो वर्तमान समय झिरियाटोला में विचरण कर रहे हैं दोनों हाथियों के समूह पर निगरानी रखे जाने हेतु वन विभाग जैतहरी के अधिकारी/कर्मचारी निगरानी में लगे हुए है। बतादें कि चोलना गांव में एक किसान के बड़ी में दोनों हाथी घुस कर रात में गन्ना केला को अपना आहार बनाया जिला वन मंडला अधिकारी अनूपपुर और उनकी पूरी टीम हाथी में मूवमेंट पर नजर रखे हुए है लगातार जिले के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है पहले अमरकंटक क्षेत्र और ख़ुटटोला मुंडा में बाघ तो जमुना भालूमाड़ा में भालू की दस्तक और अब जैतहरी के चोलना बीट में दो हाथियों का आने से वन विभाग और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है हालांकि वन विभाग पुलिस और जिला प्रशासन हालात में नजर रखी हुई है ।