enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बड़ी खबर: सरकारी स्कूल के बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत,SDM और DEO पहुंचे स्कूल,12 छात्र एडमिट...

बड़ी खबर: सरकारी स्कूल के बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत,SDM और DEO पहुंचे स्कूल,12 छात्र एडमिट...

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी): सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 12 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बतादें कि
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के शासकीय पिपराझापी स्कूल में बच्चों को तेज बुखार, शरीर में दर्द और अकड़न की शिकायत हुई। स्थिति बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन ने तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दी।

मौके पर एसडीएम सृजन वर्मा, तहसीलदार प्रीति सिकरवार और जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों और एंबुलेंस की मदद से बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम बच्चों के इलाज में जुटी है।

चौंकाने वाली बात यह है कि 20 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है, जब इसी स्कूल के बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने स्कूल की व्यवस्थाओं और स्वच्छता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए स्कूल की साफ-सफाई और खाने-पीने की व्यवस्था की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

इस घटना के पीछे स्कूल की अस्वच्छता, दूषित पानी या किसी संक्रमण का शक जताया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की जान जोखिम में है। प्रशासन को जल्द से जल्द इन घटनाओं के पीछे की वजह तलाशनी होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Share:

Leave a Comment