सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के आशीष गौतम ने अपनी मेहनत और लगन से मध्यप्रदेश जेल विभाग में सहायक जेल अधीक्षक के पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। उनके चयन से परिवार, रिश्तेदार, और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। वर्तमान में आशीष अनूपपुर जिले के राजस्व विभाग में पटवारी के रूप में कार्यरत थे। आशीष ने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ इस प्रतिष्ठित पद को हासिल किया। उनका यह सफर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। आशीष के पापा हृषिकेश गौतम,माता वाणी , बहन छाया,भाई विनायक, बहन श्वेता तथा बड़े पापा हरिहर गौतम और रामशुशील गौतम व चाचा रविन्द्र गौतम और ब्रह्मदेव (बाबा गौतम, राज बोरवेल) भी उनके इस सफर में प्रेरणा का स्रोत रहे। बाबा जगदीश प्रसाद गौतम और रुद्रनारायण गौतम ने उनके बचपन से ही शिक्षा पर जोर दिया। आशीष के इस चयन पर उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। क्षेत्र के लोगों में भी उनके इस उपलब्धि को लेकर गर्व और उत्साह है। आशीष गौतम का कहना है कि यह सफलता उनके परिवार के आशीर्वाद और उनकी मेहनत का नतीजा है। उनका चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए यह संदेश है कि सही दिशा में किया गया प्रयास हमेशा सफलता दिलाता है।