रीवा ( ईन्यूज एमपी) अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा महानिदेशक प्रशासन अकादमी जेएन कंसोटिया 13 दिसम्बर को संभागीय समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। बैठक कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में प्रात: 11 बजे आरंभ होगी। बैठक में संभाग के सभी जिलों के सांसदगण, विधायकगण भी शामिल होंगे। कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी संबंधित अधिकारियों से एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।