enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश खेल ग्राउण्ड की धूल फांक रहे हैं विंध्य के खिलाड़ी ...?

खेल ग्राउण्ड की धूल फांक रहे हैं विंध्य के खिलाड़ी ...?

उमरिया ( ईन्यूज एमपी) जहां एक ओर शासन के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार तन्मयता के साथ काम कर रही है और वही मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के हॉकी खिलाड़ी देश में पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने का कार्य कर रहे हैं मगर सवाल खेल के उस मैदान से खड़ा होता है जहां यह होनहार खिलाड़ी बिना संसाधन के साथ अपनी प्रैक्टिस करते हैं और संसाधन के अभाव में मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं ।

बतादें कि मध्यप्रदेश का उमरिया जिला जो हाकी के खेल के नाम पर पूरे देश में जाना जाता है और यहां की हॉकी के छात्र-छात्राएं मध्य प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं यहां पर ऐसे होन हार हाकी के खिलाड़ी है कि जिनका चयन देश की जानी मानी रक्षा सेना नेवी में चयन हुआ है ।लेकिन बस बात वहीं पर आकर अटक जाती है कि इन छात्र-छात्राओं को खेलने के लिए संसाधन के साथ ग्राउंड की धूल भी खानी पड़ती है पानी पीने दूर जाना पड़ता है शौचालय की व्यवस्था नहीं है अब यह छात्र देश में अपना और अपने मध्य प्रदेश का नाम किस तरह रोशन कर रहे हैं । रिपोर्ट देखकर सहज रूप से अंदाजा लगा सकते हैं कि उमरिया के यह होनहार हॉकी के खिलाड़ी अपनी प्रेक्टिस किस तरीके से करते हैं कैसे करते हैं यह अब बताने की आवश्यकता नहीं है अब मैं आपको वह बताने जा रहा हूं जो शायद यह सुनकर उमरिया जिले का प्रशासन शर्मसार हो जाएगा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब-जब उमरिया आए हैं तब तब उमरिया के हॉकी खिलाड़ियों को लेकर मंच से कई बार यह घोषणा की है कि उमरिया को एस्ट्रोटर्फ का मैदान दिया जाएगा दे दिया गया है जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण पूर्ण होगा मगर सट्टा अब मुख्यमंत्री डॉक्टर मनमोहन यादव के हाथों आ चुकी है लेकिन उमरिया के यह खिलाड़ी आज भी एस्ट्रोटर्फ मैदान के लिए तरस रहे हैं सुनिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं।

Share:

Leave a Comment