रीवा (ईन्यूज़ एमपी): गोवर्धन पूजा के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए इस वर्ष रीवा और मऊगंज जिले की गौशालाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा के लक्ष्मणबाग गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी, जो रीवा और मऊगंज के सभी गौशालाओं में इस पर्व को विशेष समारोह के रूप में मनाएंगे। इस अवसर पर गोवर्धन पूजा, गोपूजन, गोग्रास कार्यक्रम, गौसेवकों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और गौशाला परिसरों की साफ-सफाई जैसे गतिविधियाँ होंगी, जो गौसेवा और संस्कृति को प्रोत्साहन देंगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास और परंपरागत श्रद्धा के साथ सम्पन्न किया जाए।