रीवा(ईन्यूज एमपी) __ विंध्य में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इन्हें गति देने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। उद्योगों के विकास की सभी बाधाएं दूर की जाएंगी। सभी उद्योगपति अपनी कठिनाइयों को उद्योग विभाग अवगत कराएं।उक्त बातें अल्प प्रवास के दौरान रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री . मोहन यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के दौरान कही है।समस्या दूर करने की जिम्मेदारी कलेक्टर की बैठ के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में निवेश संवर्धन केंद्र खोल दिए गए हैं। इसके माध्यम से भी सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं। उद्योगपतियों की स्थानीय कठिनाइयों को दूर करने की जिम्मेदारी कमिश्नर और कलेक्टर की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य के उद्योगपतियों को उत्पादों के निर्यात के लिए कंटेनर की सुविधा मिलेगी।