enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा एयरपोर्ट से उड़ेंगी दो 19 सीटर फ्लाइट्स... भोपाल, जबलपुर, खजुराहो और सिंगरौली होंगे कनेक्ट

रीवा एयरपोर्ट से उड़ेंगी दो 19 सीटर फ्लाइट्स... भोपाल, जबलपुर, खजुराहो और सिंगरौली होंगे कनेक्ट

रीवा(ईन्यूज एमपी) __ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण कर रीवा सहित प्रदेश वासियों को सौंपेंगे। एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है जिसे लेकर जिले की जनता काफी उत्साहित है। व्यावसायिक उद्योग से जुड़े लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। वहीं आम जनता हवाई जहाज उतरते व उड़ान भरने की बात से ही प्रसन्न दिखाई दे रही है।
जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर स्थित बनकर तैयार हुई रीवा हवाई पट्टी प्रदेश का छठवीं हवाई पट्टी बनने जा रही है। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। हवाई सेवा की सुविधा से विंध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगाशुरुआत में रीवा एयरपोर्ट वे दो फ्लाइट्स चलेंगी। इसमें एक भोपाल से खजुराहो होते हुए रीवा पहुंचेगी, इसके बाद सिंगरौली जाएगी। वहीं दूसरी रीवा से जबलपुर होते हुए भोपाल जाएगी। अभी फ्लाय बिग नाम की कंपनी के 19 सीटर विमान यहां चलेंगे। 5 नवंबर को 72 सीटर विमानों के लिए बिड होगी।रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था। इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है।

निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा,

अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं। वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई गई है। रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है।

साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है। एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है।

Share:

Leave a Comment