रीवा ( ईन्यूज एमपी) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विंध्यरीजन के रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए रीवा पहुंचेंगे। एक दिवसीय प्रवास में मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एयरपोर्ट परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह से पहले मुख्यमंत्री रीवा संभाग के उद्योगपतियों से विन्ध्य में औद्योगिक निवेश के संबंध में संवाद करेंगे। एयरपोर्ट परिसर में विशेष रूप से बनाए गए हाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन दोपहर 2 बजे होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल तथा सांसद जनार्दन मिश्र भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में दोपहर 2.05 बजे अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा उद्योपति करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव क्रमश: सतना, सिंगरौली, मैहर, सीधी और रीवा जिले के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का समापन दोपहर 2.45 बजे होगा। कार्यक्रम स्थल में रीवा जिले के लगभग 70 उद्योगपति तथा उद्यमी शामिल होंगे। अन्य जिलों के उद्योगपति वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।