enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा में रौनक पीएम मोदी आज करेंगें एयरपोर्ट का लोकार्पण , डिप्टी सीएम राजेन्द्र बने मेजबान...

रीवा में रौनक पीएम मोदी आज करेंगें एयरपोर्ट का लोकार्पण , डिप्टी सीएम राजेन्द्र बने मेजबान...

रीवा ( ईन्यूज एमपी) आजादी के बाद विंध्यरीजन के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा रीवा में आज खास रौनक रहेगी कारण कि आज विंध्यरीजन को महानगरों की तर्ज पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े एयरपोर्ट की सौगात देंगें । विंध्य की धरा रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव , केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री द्वय जगदीश देवड़ा राजेन्द्र शुक्ल और प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल सहित क्षेत्रीय सांसद जनार्दन मिश्र समारोह में शामिल होंगें । रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी है जिसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते थे । इसके विस्तार और रीवा एयरपोर्ट निर्माण कराने में विंध्यरीजन के विकास पुरुष उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने एड़ीचोंटी लगादी और इस मिशन को अंतिम रूप दिलाने में वह कामयाब रहे हैं ।


बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए रीवा में एयरपोर्ट परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल तथा सांसद जनार्दन मिश्र शामिल होंगे। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। और इसके निर्माण के पीछे खून पसीना एक करने बाले डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सफेद शेर की धरती रीवा में वह आज मेजबान की भूमिका अदा करेंगें ।

Share:

Leave a Comment